जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पिछले सप्ताह हुए दो गोलीबारी मामले का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पहला मामला जुगसलाई थाना का है, जहा एक दुकान मे घुसकर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी. इस मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. मामले मे पुलिस ने आर्म्स भी बरामद किया है.फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

गोलमुरी मामले में एक गिरफ़्तार 

वहीं दूसरा मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है, जहा गोलीबारी मे एक युवक घायल हो गया था. इस मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भी एक आर्म्स पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल दोनों घटनाएं एक ही रात मे घटी है, दोनों घायलों का इलाज टीएमएच मे चल रहा है.

पढ़ें मामले पर सिटी एसपी ने क्या जानकारी दी

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जुगसलाई वाली घटना मे आरोपियों को चाय पिने के दौरान किसी बात को लेकर घायल ने तीनों को बुरा भला कहा था, जिसमे तीनों ने उसे गोली मारी थी. गोलमुरी मामले मे उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे को जानते थे, पिस्टल देखने के दौरान गोली चली थी, इसका भी इलाज टीएमएच मे चल रहा है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा