मोकामा(MOKAMAH): मोकामा में एक महिला को साँप ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.घटना हाथीदह थानाक्षेत्र के औटा पंचायत स्थित रामटोला की है. मृतका के पति धीरज कुमार ने बताया की देर रात 12 से एक बजे के बीच महिला चिल्लाई और पति को बताया कि उसे सांप ने कई बार काट लिया हैं, परिजनों द्वारा उसे तुरंत रेफरल अस्पताल मोकामा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाज के दौरन महिला ने तोड़ा दम
उसके बाद भी परिजनों ने उम्मीद की किरण थामे रखी, और महारानी मंदिर बड़हिया ले जाया गया, परन्तु वहां से भी निराशा हाथ लगी ,सुबह पुलिस को इसकी सुचना दी गई, हाथीदह के अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया की, सांप काटने से एक महिला की मृत्यु के सत्यापन हेतु घटनास्थल पर पहुंचे.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
उन्होंने बताया की मृतका की पहचान 20 वर्षीय अनीता देवी ,पति धीरज कुमार, निवासी रामटोला हाथीदह के रूप में हुई है! वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ भेज दिया और परिजनों को सुपुर्द करते हुये अग्रिम कारवाई में जुट गई है.

Recent Comments