धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर बसेरा कम्पलेक्स में रहनेवाली एक 75 साल की वृद्धा को अपराधी झांसा देकर सोने की चूड़िया व अंगूठी लेकर फरार हो गए. घटना अपार्टमेंट में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई है.परिजन थाना में घटना की लिखित शिकायत की है.

परेशानियों का निवारण बताने के बदले में उतरवा लिए गहनें

वृद्धा के पुत्र सूरज जिंदल ने बताया कि उनकी मां पूजा करने मंदिर गई थी. वापसी में करीब शाम के पांच बजे घर के सामने ही दो लोग आकर उनकी मां को घर की परेशानियों के निवारण का उपाय बताने का झांसा देकर उनके हाथ से सोने की चुडिया और अंगूठी निकाल कर अपने पास रख लिया यह कहते हुए कि सोने के आभूषण को मंत्र से सिद्धि करनी होगी. यही नहीं उन्हें बगैर पीछे मुड़े 80 कदम चलने को कहा. और फिर माता जी जैसे ही आगे बढ़ी दोनों बदनाश कॉलोनी से बाहर निकले जिसके बाद एक तीसरा व्यक्ति बाईक लेकर आया और फिर तीनों बदमाश धनसार की तरफ भाग निकले.

पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है

सूरज जिंदल ने बताया कि लुटे गए आभूषण 30 से 40 ग्राम का था जिसका मूल्य करीब 4 लाख रु है. पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. 

रिपोर्ट-नीरज कुमार