रांची (RANCHI) : झारखंड में मौसम ने एकबार फिर करवट बदली है. राज्य के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है और बारिश के आसार हैं. IMD ने अनुमान लगाया है कि आज से दक्षिणी और मध्य झारखंड के ज़िलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात 'मोंथा' मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक एक भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया. इस तूफ़ान के कारण झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.

जमशेदपुर में शुरू हुई बारिश

जमशेदपुर में मोंथा च्रकवात का असर देखने को मिल रहा है, अचानक जमशेदपुर का मौसम ने करवट ले लिया है और तेज आंधी के साथ झमाझम तेज वर्षा ने होनी शुरु हो गई है. बारिश होने मौसम काफी खुशनुमा हो गया. अचानक घने बादल से आसमान घिरा और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है, दिन मे ही रात का नजारा देखने को मिला है.

झारखंड के इन ज़िलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार को सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू ज़िलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 30 और 31 अक्टूबर को गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हज़ारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.

चक्रवात 'मोंथा' की स्थिति

मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:30 बजे 'मोंथा' मछलीपट्टनम से 190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और विशाखापत्तनम से लगभग 340 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था.

तूफ़ान के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और मंगलवार शाम या रात के दौरान आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास दस्तक देने की उम्मीद है. इस दौरान, हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है, और 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज़ हवाएँ चल सकती हैं. मौसम विभाग ने जनता से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा