रांची(RANCHI): चाईबास में आदिवासी और पुलिस के बीच आंदोलन के दौरान तीखी नोक झोंक हुई. नो इंट्री की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने देर रात लाठी चार्ज कर दिया. जिसके बाद अब विभिन्न आदिवासी संगठन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने बंद का ऐलान कर दिया. 29 अक्टूबर कोल्हान बंद रखने का आह्वान किया है. जिसे देखते हुए कोल्हान पुलिस अलर्ट हो गई है. अभी से ही जगह जगह सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए है.

बता दें कि चाईबास के तांबा चौक के पास नो इंट्री की मांग को लेकर स्थानीय आदिवासी धरना दे रहे थे. इसी बीच देर रात भारी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचे और उन्हे हटाने की कोशिश करने लगे. लेकिन इस बीच ही नोक झोंक शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी की अब लाठी चार्ज और आँसू गैस छोड़ने की नौबत आ गई.

अब इस लाठी चार्ज के खिलाफ कोल्हान बंद का ऐलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछा है. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों को पीटने की परंपरा शुरू हो गई. तथाकथित अबुआ सरकार की पुलिस ने आदिवासियों को रात के अंधेरे में पीटने का काम किया है. जिसके खिलाफ अब लड़ाई मजबूत की जाएगी.