बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जहां छठ पूजा में घर आए आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गायघाट के पास शिव मंदिर के पास सोमवार रात सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे अजय यादव उर्फ ​​सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि आरोपी बलराम तिवारी और उसके एक सहयोगी ने पांच राउंड फायरिंग जवान के ऊपर की थी.

आक्रोशितों ने चास-बोकारो मुख्य सड़क को किया जाम

जवान की हत्या से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने चास-बोकारो मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. लोग पुलिस की कार्यशैली से भी नाराज है. आरोपी बलराम तिवारी ने पूर्व में भी पुलिस पर चाकू से हमला करने का काम किया था. इसके बाद उसे जेल भी भेजा गया था. लोगों का आरोप है कि कल भी पुलिस ने घाट पर आरोपी को देखा था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने अजय यादव को गोली मारी गई है. पिता लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि किसी ने फोन कर उसे बुलाया था आरोपी से मेरे पुत्र का कोई विवाद नहीं था. लेकिन उसे गोली मार दी गई इस कारण उसकी मौत हो गई. आज सुबह ही वह अपने ड्यूटी में जाने वाला था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे हुई. सोनू और बलराम तिवारी नाम के एक युवक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर बाद बलराम तिवारी अपने कुछ दोस्तों के साथ गायघाट स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. यह बहस बढ़ गई और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बलराम तिवारी ने पिस्तौल निकालकर सोनू पर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी. सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर चास पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक सोनू भारतीय रिज़र्व बटालियन (आईआरबी) में कार्यरत था और गिरिडीह में तैनात था. वह छठ पूजा के लिए छुट्टी पर घर आया था. फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी बलराम तिवारी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग गुस्से में हैं.

रिपोर्ट-संजीव कुमार