बोकारो (Bokaro) : झारखंड के पूर्व मंत्री और बोकारो विधायक बच्चा सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वे काफी दिनों से बीमार थे. उनके निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है. आपको बता दें कि बच्चा सिंह दिवंगत विधायक सूर्यदेव सिंह के छोटे भाई थे. वे झारखंड सरकार में नगर विकास मंत्री रह चुके हैं. वे 2000 से 2004 तक बाबूलाल मरांडी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बच्चा सिंह डोमिसाइल आंदोलन के समर्थक थे.
झारखंड सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
झारखंड के पूर्व मंत्री और बोकारो विधायक बच्चा सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वे काफी दिनों से बीमार थे. दिल्ली में इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Recent Comments