रांची (RANCHI): झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज दीपाटोली, राँची स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल पहुँचकर वहाँ भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने Curesta Hospital के MD डॉ संजय कुमार से बिमल लकड़ा के उपचार की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की है. उन्होंने कहा कि विमल लकड़ा ने हॉकी के क्षेत्र में देश एवं राज्य को गौरवान्वित किया है. सम्पूर्ण राज्यवासी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहें हैं.
Dr. Sanjay Kumar ने जानकारी देते हुए कहा कि विमल लकड़ा के स्वास्थ्य में सुधार जरूर हो रहा है लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह स्वस्थ्य होने में समय लगेगा. साथ ही मैं और मेरी पूरी टीम उनके ट्रीटमेंट और डेवेलपमेंट का ख्याल रख रहे हैं.
इस मौके पर Curesta Health के डायरेक्टर सावन शिवेश, Curesta Health के MD डॉक्टर संजय कुमार, न्यूरो सर्जन डॉक्टर पैट्रिक प्रबोध मिंज, डॉक्टर अनुज समेत सभी मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.
Recent Comments