हजारीबाग(HAZARIBAGH): जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत मडमो के दुबई जेल में बंद मजदूर विनोद महतो की सकुशल घर वापसी हुई. इस काम के लिए परिजनों ने बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो और दुबई में काम कर रहे बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुदर के मोहम्मद वशिम शेख को धन्यवाद दिया है. इसके अलावा परिजनों ने मामले को सभी के बीच लाने के लिए समाजसेवी सिकंदर अली समेत सभी मीडिया का आभार प्रकट किया है.

एकलौता कमाने वाला था विनोद   

बता दें कि विनोद महतो रोजगार के लिए दुबई गया था. वहीं, लगभग दो महीने विनोद का वीजा अवधि और इकामा की अवधि समाप्त हो गई थी, जिसके वजह से उसे वहां की जेल में बंद कर दिया गया था. बता दें कि विनोद अपने घर में एकलौता कमाने वाला था, उसके जेल में बंद होते ही उनके माता पिता, पत्नी और तीन वर्षीय बच्चे अनुज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था.

समाजसेवी की मदद से हुई वतन वापसी

वहीं, परिजनों ने समाजसेवी सिकंदर अली के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी. तभी इसकी जानकारी बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो के माध्यम से दुबई में काम कर रहे बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुदर के रहने वाले मोहम्मद वशिम शेख को मिली. मोहम्मद वशिम शेख ने तत्परता दिखाते वहां के अरबाब (मालिक) से संपर्क कर पूरी जानकारी ली और फिर इंडियन एंबेसी से संपर्क कर विनोद की जेल से रिहाई कराई और वतन वापस भेजा.

विनोद को दुबई से मंगलवार की सुबह फ्लाइट से राजस्थान भेजा गया और गुरुवार सुबह को राजस्थान से ट्रेन से पारसनाथ स्टेशन पहुंचा. जिसके बाद विनोद और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची