हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत मामले में पुलिस ने कोर्ट को केस डायरी सौंप दी है. अब कल यानी 31 जनवरी को कोर्ट अग्रिम जमानत मामले में अपना फैसला सुना सकता है. आपको बता दें कि हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की जलने से मौत हो गई है. वह अपने पति के आवास में ही गंभीर रूप से जल गई थीं. इस मामले में मायकेवालों ने पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के अलावा उनके परिवार के कई सदस्यों पर जलाकर मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस को लेकर आरोपी पति सह पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की ओर से व्यवहार न्यायालय हजारीबाग में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. आपको बता दें कि इससे पूर्व 17 जनवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केस डायरी मांगी थी. कोर्ट का आदेश के बाद पुलिस की ओर से केस डायरी सौंप दी गई है.  26 दिसंबर को हजारीबाग के झील रोड स्थित एसडीओ आवास में एसडीओ की पत्नी अनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गई थी. इसके बाद इलाज के दौरान 28 दिसंबर की सुबह रांची के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद से हजारीबाग में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद सरकार ने हजारीबाग के एसडीओ अशोक कुमार को पद से हटाते हुए रांची तबादला कर दिया है. अनीता के मायके वाले लगातार पूर्व एसडीओ अशोक कुमार और उनके परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मगर पुलिस अबतक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.