रांची(RANCHI): हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर लगातार नीचे गिर रहे हैं. इससे LIC और SBI पर भी संकट मंडराने वाला है. इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में Pm के करीबी दोस्त अडानी के झूठ का पर्दा उठ गया है. इस मामले में जो LIC और SBI का पैसा प्रधानमंत्री ने अपने साथियों को दिया है. कल क्या होगा, यह कोई नहीं जानता. आने वाले दिनों में SBI बैंक और ATM में लोग लाइन लगे हुए दिख जाएंगे. अडानी ने अपने शेयर को 43 प्रतिशत से अधिक में बेचा, लेकिन अब लगातार घाटे में जा रहा है. सरकार ने देश के लोगों का पैसा LIC से निकाल कर अपने मित्र को दे दिया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश में जो बैठे है, उन्हें अडानी के मामले में अपना पक्ष रखना चाहिए, आखिर LIC के 29 करोड़ लाभुक और SBI के 45 करोड़ खाताधारकों के पैसों का क्या होगा. LIC ने आधिकारिक रूप से कहा है कि 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश उनका अडानी में है. इसके अलावा SBI सहित अन्य सरकारी बैंकों ने अडानी को कर्ज दिया है.

“प्रधानमंत्री के मित्र के कारण देश का गरीब बर्बाद हो रहा है”

राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में मौजूद अडानी के मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बाबा बागेश्वर धाम आ गये तो अब अमूल दूध का दाम बढ़ा दिया. भाजपा दूध के दाम बढ़ा कर दूध मुंहे बच्चे से दूध छीनने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री के मित्र के कारण देश का गरीब बर्बाद हो रहा है. हमारी संपति कुछ पूंजीपति के हाथ में देश के प्रधानमंत्री ने बेच दिया. देश में SBI में सबसे अधिक खाता किसका है गरीब का, लेकिन अब अगर बैंक डूब जाता है तो उन्हें कितना मिलेगा सिर्फ 5 लाख.

“हिंडरबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की पोल खुल गयी”

वहीं मंत्री आलम गिर आलम ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की पोल खुल गयी है. उन्होंने कहा कि जो चीज हो रही है, मौजूदा में इसे केंद्र सरकार छुपाने की कोशिश में है. LIC कौन लोग करते हैं? मिडिल क्लास लोग. लेकिन उनके पैसे का क्या होगा, इसका जवाब केंद्र सरकार के पास नही है. इसके अलावा देश के छोटे लोग का पैसा SBI में जमा है इनका क्या होगा. देश में कहीं भी कुछ होता है तो ED, सीबीआई एक्टिव हो जाती है. लेकिन अडानी के मामले में यह सब ऐजेंसी कहां गयी. अडानी के मामले में जांच के लिए एक संसदीय कमिटी का गठन किया जाना चाहिए. LIC का क्या होगा, इस पर भी सदन में बहस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नियम बदल कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया.

आलम गिर आलम ने कहा कि 6 तारीख को कांग्रेस जिले में SBI और LIC कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी. इसके जरिये जिनका पैसा डूबने वाला है. उनका भी इस कार्यक्रम में साथ मिलेगा. LIC का नारा था, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी, लेकिन अब इस ज़िंदगी में ही LIC खत्म होती दिख रही है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची