टीएनपी डेस्क: झारखंड में ऐसी कितनी ही योजनाएं हैं जिनके लाभ से कुछ जरूरी लोग अभी भी अंजान हैं. इन्ही योजनाओं में एक है झारखंड धोती साड़ी वितरण योजना जो साल 2020 में 16 अक्टूबर को शुरू की गई थी. इस योजना के तहत गरीब बीपीएल परिवारो को साल में 2 बार लुंगी/धोती और साड़ी 10 रुपये में बाटी जाती है. इस योजना का लाभ पाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा दिये गए खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग हेल्पलाइन नंबर:-0651-2400960 या
0651-2400958 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं, साथ ही खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :food.secy@gmail.com पर भी मेल कर सकते है.
इस योजना का लाभ आप अपने पीडीएस डीलरों से संपर्क करके भी ले सकते हैं, जिसके लिये पीडीएस डीलरों को लुंगी या धोती के लिए 10 रुपये और साड़ी के लिए 10 रुपये देने होंगे. साथ ही इस योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हे , इस योजना का लाभ साल में 2 बार यानि कि 6 महीने के अंतराल पर मिलेगा. झारखंड धोती साड़ी वितरण योजना का लाभ पाने के लिए आपको किसी अतिरिक्त फॉर्म को भरना भी जरूरी है. बस इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए, जिसके बाद अपने पीडीएस डीलर्स से संपर्क करके आप इस योजना का लाभ पा सकते हैं. हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए मूलनिवासी पत्र, गरीबी रेखा या बीपीएल कार्ड, और पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
झारखंड सरकार इस तरह की योजना से आम जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाले और सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है. झारखंड सरकार की ये पहल, साल 2020 में शुरू हुई थी, और अब जब झारखंड में दूसरी बार हेमंत सोरेन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन गई है,तब भी झारखंड धोती साड़ी वितरण योजना राज्य में लागू है.
रिपोर्टर : श्रेया
Recent Comments