धनबाद(DHANBAD): चिरकुंडा के डुमरकुंडा में एक युवक की मौत के बाद मंगलवार को भारी हंगामा हुआ, गुस्साए लोगों ने चार नंबर बालू बंकर में जमकर उत्पात मचाया. कई घरों को आग के हवाले कर दिया. युवक दीपक बावरी की लाश मिलने के बाद यह हंगामा हुआ. वह रविवार से ही लपता था. वह अपने दोस्तों के साथ बालू बंकर घूमने गया था. वहां किसी बात को लेकर मारपीट हुई, मारपीट के बाद उसकी मौत हो गई. आरोप है कि उसके शव को दामोदर नदी में फेंक दिया गया. दीपक की लाश को सोमवार की शाम पश्चिम बंगाल की नितुरिया पुलिस ने बरामद किया था.
कई घरो में तोड़फोड़ और आग लगाई गई
इसके बाद से ही मृतक के परिवार वाले और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब उनका गुस्सा भड़क गया,आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर मंगलवार को अचानक लाठी-डंडे के साथ चार नंबर बालू बंकर पर धावा बोल दिया. कई घरों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया. हमलावरो पर लगभग 8-9 लाख रुपए नगद, जेवरात, पाठा आदि सामान लूट कर ले जाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व युवा हमला में शामिल थे. सूचना पर चार नंबर बालू बंकर पहुंची चिरकुंडा पुलिस, तब जाकर हमलावर भागे. पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
धनबाद (निरसा) से बिनोद सिंह की रिपोर्ट

Recent Comments