रांची(RANCHI): पलामू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे की आँख बुरी तरह चोटिल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन आँख में गंभीर चोट की वजह से रांची रिम्स रेफ़र कर दिया गया है. इधर बच्चे की आँख में गंभीर चोट लगने का कारण स्कूल के एक शिक्षक को बताया जा रहा है. आरोप लगा है कि उनकी छड़ी से बच्चे के आँख में चोट लगी है.
बता दे कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले अंश कुमार के घर अचानक खबर पहुंची की उनके बच्चे की आँख में चोट लगी है, जिससे आँख खतरे में आ गई है. जब अस्पताल पहुंच कर बच्चे के अभिभावक ने पूरी जानकारी ली तो उन्हें पता चला की छड़ी से बच्चे को पीटा गया है, जिससे उसकी आँख में चोट लगी है.
वहीं इस मामले में स्कूल की ओर से बयान दिया गया है कि छड़ी टूट कर पास में खड़े अंश के आँख में चली गई, इस वजह से घटना हुई है. वहीं अब परिवार के लोगों ने बच्चे के इलाज की पूरी जिम्मेवारी और खर्च स्कूल को वहन करने कि मांग की है. साथ ही अगर बच्चे की आँख में कुछ होता है तो उसकी भी जवाबदेही स्कूल की ही होगी.
Recent Comments