रांची(RANCHI):  राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिससे सभी चौक गए और दहशत में आ गए. जिस तरह से फिल्मों में किसी के साथ मारपीट की जाती है और गोली चलती है उसी तरह से विद्यानगर में देखने को मिला. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हाथ में हथियार लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई इसके बाद पीटते हुए उसे साथ ले गए. इस दौरान कई राउंड गोली भी चली है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

 

इस पूरी घटना का वीडियो सोनू कुमार राऊत ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया है. जिसमें वह न्याय की गुहार लगा रहे है. सोनू ने लिखा है कि उनके भाई को बेरहमी से मारा गया है. इसके बाद उसे साथ लेकर चले गए. रांची पुलिस से पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

अब जिस तरह से खुलेआम हथियार से फायरिंग की गई. एक युवक को घेर कर पीटा गया. इससे साफ है कि रांची में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है. और सरेआम किसी की भी पिटाई करने से बाज नहीं आ रहे है. हलाकी वीडियो वायरल होने के बाद रांची पुलिस एक्शन में आई है. साथ ही सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का साफ कहना है कि रांची में अपराध फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.