पाकुड़: पाकुड़ जिले की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह बिहार और पश्चिम बंगाल से अवैध हथियार लाकर पाकुड़ सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था.

जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर में हुए मकबूल शेख हत्याकांड की जांच के दौरान की गई. इस हत्याकांड में पहले दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उनसे सघन पूछताछ की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. उन्हीं के निशानदेही पर पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ डी.एन आज़ाद ने बताया कि मकबूल शेख हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस टीम को कई अहम सुराग मिले थे. उन सुरागों के आधार पर लगातार छापेमारी की गई, और अंततः इस गिरोह के तीन मुख्य सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े. उन्होंने कहा कि इस सफलता से जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई से न केवल एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हुआ है, बल्कि जिले में अवैध हथियार कारोबार पर भी बड़ी चोट पड़ी है.

रिपोर्ट: विकास कुमार साहा