पलामू (PALAMU) : नगर पंचायत हुसैनाबाद के प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी के आमंत्रण पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने एक साथ दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया. सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि सांसद एवं विधायक एक सिक्के के दो पहलू हैं. जनता की समस्याओं का समाधान करना दोनों का दायित्व है. संयुक्त प्रयास से क्षेत्र के विकास की गाथा लिखी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो जनता को राहत पहुंचाने का काम करे. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद हुसैनाबाद के जेपी चौक के समीप भव्य समारोह आयोजित कर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने लोगों से सारे गिले-शिकवे भूलकर एक साथ चलने और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनमें नगर पंचायत कार्यालय (मैरिज हॉल) का जीर्णोद्धार, राहुल चंद्रवंशी के घर से नबीनगर मुख्य सड़क तक आरसीसी नाला का निर्माण, अरविंद यादव के घर से दिनेश यादव के घर होते हुए दंगवार मुख्य सड़क तक आरसीसी नाला का निर्माण, अमरेश चंद्रवंशी के घर से मनोज चंद्रवंशी के घर होते हुए विनय चंद्रवंशी तक आरसीसी नाला का निर्माण, नहर मोड़ से छतरपुर मुख्य सड़क तक पथ को पेवर ब्लॉक पथ में परिवर्तित कर सौंदर्यीकरण, राजेंद्र पासवान के घर से प्रभु पासवान के घर तक आरसीसी नाला निर्माण, मोहम्मदगंज मुख्य सड़क पर डंप साइड व रविदास नगर में वीरेंद्र राम के घर के पास, दिनेश यादव के घर से विजय यादव के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा. साथ ही हैदरनगर मोड़ से जेपी चौक तक पार्किंग क्षेत्र को पेवर ब्लॉक पथ में परिवर्तित किया जाएगा.

कार्यक्रम में निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार व उपाध्यक्ष मो. गयासुद्दीन सिद्दीकी, राजद के प्रदेश सचिव रिजवान खान, कलामुद्दीन खान, अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, विनय सिंह यादव आदि कई राजद नेता समेत कई लोग उपस्थित थे.