रांची (RANCHI) - जैक ने 11वीं बोर्ड का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. सफल परीक्षार्थियों प्रतिशत 93.07रहा.विद्यार्थियों को उनका रिज़ल्ट जैक के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

दो टर्म में ली गई थी परीक्षा 

2022 की 11वीं की परीक्षा दो टर्म में ली गई थी. पहले चरण की परिक्षा को मई महीने के 7 तारीख से नौ तारीख तक ली गईं थी. जबकि दूसरे चरण की परिक्षा को 16 जून से 11जुलाई तक ली गईं थी. प्रथम चरण की परीक्षा को OMR शीट पर और दुसरे चरण की परिक्षा को उत्तरपुस्तिका पर ली गईं थी. 

दोनो चरण के प्राप्तांक के आधार पर बनाया गया रिज़ल्ट 

दोनो चरण की परिक्षा के प्राप्तांक के आधार पर रिज़ल्ट जारी किया गया है.इस परीक्षा में कुल 1,78,076 छात्र और 188229 छात्राएं शामिल हुई थीं.163764 छात्र और 177188 छात्राएं में परीक्षा में सफल रहीं.91.96 फीसदी छात्र व 94.13 फीसदी छात्राएं सफल रही.

 धनबाद जिला का रहा बेहतर प्रर्दशन

जिलावार रिज़ल्ट में धनबाद का बेहतर प्रर्दशन रहा. 2021में 95.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. पिछले वर्ष की तुलना में दो फीसदी रिज़ल्ट कम रहा. 

684 केंद्रों पर ली गई थी परीक्षा, छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशन किया है. 

यह है जिलावार 11वीं बोर्ड का रिज़ल्ट

सिमडेगा 95.84प्रतिशत
धनबाद 95.97प्रतिशत
कोडरमा 95.97प्रतिशत
हजारीबाग 94.97प्रतिशत
पलामू   94.77प्रतिशत
लोहरदगा 94.66 प्रतिशत
बोकारो 94.23 प्रतिशत
जामताड़ा 93.78प्रतिशत
लातेहार 93.59प्रतिशत
चतरा 93.49प्रतिशत
गोड्डा 93.26प्रतिशत
रामगढ़ 93.25प्रतिशत 
गिरीडीह 93.08 प्रतिशत
खूंटी 93.00प्रतिशत
गुमला 92.67 प्रतिशत
रांची 92.54 प्रतिशत 
पश्चिमसिंहभुम 92.54 प्रतिशत
सरायकेला 91.80 प्रतिशत
दुमका 91.78 प्रतिशत
पाकुड़ 91.08 प्रतिशत
देवघर 90.97 प्रतिशत
साहिबगंज 90.49 प्रतिशत
पश्चिम सिंहभुम 90.20प्रतिशत
गढ़वा 85.47 प्रतिशत 

जैक का स्थापना दिवस आज, पुरस्कृत किए जायेंगे मैट्रिक इंटर के स्टेट टॉपर

मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2022 के स्टेट टॉपर को शुक्रवार सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ मंत्री पुरस्कृत करेंगे.2 सितंबर को जैक का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 27 टॉपर विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री सम्मानित करेगें. राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 21 हज़ार रुपए व स्वर्ण पदक, सेकंड टॉपर को 15 हज़ार रुपए व रजत पदक और तृतीय टॉपर को 10हज़ार रुपए व कास्य पदक दिया जायेगा.