टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अमुमन चर्चा में बने रहते हैं. पर इस बार मंत्री जी के बेटे कृष, चर्चा का विषय बने हुए है. दरअसल हाल ही में मंत्री जी के बड़े बेटे कृष का वीडिओ वायरल हुआ है जिसमें वह RIMS व अन्य अस्पतालों में निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडिओ में कृष के दोस्त ने यह भी कहा की 'किसी को भी कोई दिक्कत हो तो बताइये, मंत्री जी के लड़के आये हैं.'
इस मुद्दे को लेकर हर जगह वाद विवाद जारी है कि स्वास्थ्य मंत्री के बेटे को क्या निरीक्षण करने का अधिकार है? इस मामले पर बाद में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यह दलील दी थी की उनका बेटा लोगों की मदद के लिए अस्पताल पहुँचा था.
अब इस मामले पर राजनीति भी तूल पकड़ रही है और विपक्ष ने मंत्री जी को घेरना भी शुरू कर दिया है. साथ ही इस मामले पर डुमरी के विधायक जयराम महतो भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी मंत्री इरफान अंसारी और उनके बेटे पर निशान साधा है. जयराम की पार्टी ने चतरा के एक मामले को री-पोस्ट कर लिखा की 'कहाँ है मंत्री जी का लड़का, जनता को एम्बुलेंस नहीं मिल रही है. कृपया तकलीफ दूर करें, बहुत कृपा होगी. @DCChatra विकास को पहुंचने में कितनी देर लगेगी सड़क तो बनी नहीं है.' इस पोस्ट में DC चतरा को भी टैग किया गया है. वहीं जिस मामले का ज़िक्र जयराम की पार्टी ने किया है, वह चतरा का है, जहां एक महिला को खाट पर अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिस दौरान रास्ते में ही प्रसव हुआ है. मामला झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर का है जहां सड़क और पुल के अभाव में एंबुलेस गांव तक नहीं पहुंच पाई और एंबुलेंस के लिए सड़क नहीं होने से गर्भवती महिला को रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा. ऐसे में परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया था, लेकिन पानी के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी.
इसी मामले को लेकर जयराम की पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और बेटे पर सवालिया लिहाज़ में तंज कसा है. उन्होंने पूछा है की अब मंत्री जी का लड़के कहाँ हैं ? अब राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है और इस बीच मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का यूं अस्पतालों में जाकर इस तरह से निरीक्षण करना, वाकई विवादों को जन्म दे रहा है.
Recent Comments