रांची(RANCHI): कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की गाड़ी जबरदस्त तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में किसी गाड़ी सवार को चोट नहीं आई है.
ओरमांझी रामगढ़ के बीच यह दुर्घटना हुई जानकारी के अनुसार यह गाड़ी धनबाद से रांची आ रही थी. तेज रफ्तार में सभी गाड़ियां थी. बताया जाता है कि विधायक की गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी चल रही थी और आगे आगे एक बस जा रही थी. पीछे से जा रही गाड़ी नए विधायक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण विधायक की गाड़ी आगे चल रही बस से टकरा गई इस प्रकार विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर जोरदार थी. इस कारण कुछ मिनट तक वहां पर जाम की स्थिति बन गई. झरिया से कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सत्तारूढ़ दल की सचेतक भी है. उनकी गाड़ी के आगे में सचेतक का नेम प्लेट भी लगा हुआ था. गाड़ी पर धनबाद का रजिस्ट्रेशन नंबर है.

Recent Comments