रांची(RANCHI): दुनिया के बाद अब देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार भी अब अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. दरअसल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज यानि की 26 मई को शाम 4 बजे, रांची के सदर अस्पताल में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर एक आपातकालीन बैठक बुलायी है.
ऐसे में देशभर में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, और अब तक 1000 से अधिक नए मामले भी सामने आ चुके हैं. वही विशेष चिंता और ध्यान देने का विषय है NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए वेरिएंट्स की उपस्थिति, जिसने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है. हाल ही में बेंगलुरु में कोविड से पहली मौत की पुष्टि भी हुई है, जिससे देशभर में सतर्कता और बढ़ गई है. साथ ही झारखंड की राजधानी रांची में जाने-माने फिल्म निर्माता और झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सदस्य लाल विजय शाहदेव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. फ़िलहाल उनका इलाज सेंटेविटा अस्पताल में चल रहा है.
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी इस बैठक में नई स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी करेंगे, जो जनता और प्रशासन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी.
Recent Comments