टीएनपी डेस्क : झारखंड सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. तदाशा मिश्रा 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. इनका सेवा काल कुछ ही समय बचा है.
अनुराग गुप्ता ने क्यों दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार अनुराग गुप्ता ने 3 दिन पहले अपना इस्तीफा पत्र मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज दिया था. कतिपय विषयों पर अनुराग गुप्ता की कार्यशैली से सरकार को शिकायत थी. इसलिए उनके बारे में चर्चा पहले से भी थी.
इधर अनुराग गुप्ता को ऐच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई. मालूम हो कि अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. झारखंड में पुलिस महानिदेशक संवर्ग (कैडर) में चार पद स्वीकृत हैं. इस संवर्ग में प्रशांत सिंह,अनिल पालटा और एमएस भाटिया पहले से हैं. अनुराग गुप्ता के इस्तीफा के बाद डीजीपी में एक पद खाली हो गया. इसी पद पर तदाशा मिश्रा को प्रोन्नति देकर प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार को संघ लोक सेवा आयोग से स्वीकृति लेनी पड़ी होगी.

Recent Comments