दुमका (DUMKA) : 2 फरवरी को झामुमो का 46वां झारखंड दिवस है. प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम दुमका के गांधी मैदान में होगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जगह जगह बैठकों का दौर जारी है. झारखंड दिवस संताल परगना प्रमंडल के लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने दुमका पहुचते है. दोपहर बाद कार्यक्रम की शुरुवात होती है जो देर रात तक चलता है.
इस वर्ष झामुमो के लिए बेहद खास है झारखंड दिवस
इस बार झारखंड दिवस पार्टी के लिए बेहद खास है. पिछले वर्ष कथित जमीन घोटाला में हेमंत सोरेन के जेल में रहने के कारण कार्यकर्ताओं में झारखंड दिवस कार्यक्रम को लेकर उत्साह की कमी थी. इस बार झामुमो ने दोबारा सत्ता में वापसी की है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है. पिछले वर्ष हुए लोक सभा चुनाव में संताल परगना प्रमंडल के 3 में से 2 सीट जबकि, विधानसभा चुनाव में प्रमंडल के 18 में से 11 सीट पर झामुमो ने कब्जा जमाया. इंडिया गठबंधन ने 17 सीट पर कब्जा जमाया जबकि एक मात्र सीट जरमुंडी से भाजपा को सफलता मिली. चुनाव परिणाम और दोबारा सत्ता में आने से कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है.
पहली बार झारखंड दिवस के मंच से समा बांधेगी कल्पना!
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने खुद को एक सफल नेत्री के रूप में स्थापित किया. अभी तक झारखंड दिवस के मंच पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की मौजूदगी नहीं रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष कल्पना सोरेन ना केवल मंच पर मौजूद रहेंगी, बल्कि अपने दमदार भाषण कला से जमकर वाहवाही लूटेगी. गांधी मैदान सर्द रातों में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजेगी.
नहीं दिखेगी मंच पर सीता, थाम लिया है भाजपा का दामन
इसके विपरीत राजनीतिक जीवन में प्रवेश के बाद यह पहला अवसर होगा जब शिबू सोरेन की बड़ी पुत्र वधू सीता सोरेन मंच पर मौजूद नहीं रहेगी. सीता सोरेन ने परिवार और पार्टी से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावे झामुमो के दिग्गज नेता रहे स्व साइमन मरांडी के परिवार का सदस्य मंच पर मौजूद नहीं रहेंगे. वजह स्पष्ट है, झामुमो के टिकट पर पिता की विरासत को संभालने वाले दिनेश विलियम मरांडी को इस वर्ष पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज दिनेश ने भाजपा का दामन थाम लिया.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments