रांची (RANCHI): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि JSSC-CGL परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जांच अविलंब सरकार सीबीआई को सौंप दें. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि झारखंड सीआईडी ने जेएसएससी सीजीएल मामले में गोड्डा और गिरिडीह जिले से करीब आठ कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह सच है तो यह साफ है कि जेएसएससी सीजीएल में घोटाला हुआ है. साथ ही यह भी साफ है कि इस बड़े फर्जीवाड़े में सरकार से जुड़े प्रभावशाली लोगों का हाथ हो सकता है.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बड़ी मछलियों को बचाने के लिए छोटी मछलियों की बलि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत सीजीएल परीक्षा को रद्द कर इसकी उच्चस्तरीय जांच सीबीआई से करानी चाहिए और इस घोटाले में शामिल सफेदपोश लोगों को हिरासत में लेना चाहिए.
Recent Comments