रांची (RANCHI) : दिशोंम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत अब पहले से स्थिर है हालांकि वह अभी भी वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. ऐसे में आज दिल्ली में झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. यह मुलाकात झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन (गुरुजी) के स्वास्थ को लेकर की गई है जिस दौरान बाबूलाल मरांडी ने गुरुजी के स्वास्थ की जानकारी ली है.

मुलाकात के दौरान बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन जी की तबीयत को लेकर चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि गुरुजी झारखंड की आत्मा हैं, और उनका मार्गदर्शन हम सभी के लिए अमूल्य है. उन्होंने कहा की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों और एक बार फिर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहें. 

इस मुलाकात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारंडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है साथ ही, इस पोस्ट में दोनों की तस्वीर भी पोस्ट की गई है.