टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ जहां मंईयां सम्मान योजना के लाभुक नौवीं और दसवीं किस्त का इंतजार कर रहें है, तो दूसरी तरफ योजना का फर्जी लाभ उठाने वाले लाभुकों पर सरकार सख्त रवैया अपना रही है. योजना का फर्जी तरीकों से लाभ उठाने वालों लाभुकों पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. सत्यापन के दौरान 5.46 लाख अपात्र लाभुक मिले है. इन लाभुकों ने अभी तक अपना जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं और न ही बैंक खाते को आधार से लिंक करने के बारे में कोई जानकारी दी गई है. अब इन्हें अप्रैल और मई महीने (9वीं और 10वीं) की राशि नहीं मिलेगी. साथ ही इन लाभुकों का मंईयां योजना की सूची से नाम भी हटा दिया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने इसको लेकर पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि योजना की राशि केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होगा.
मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी सामाजिक योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है. इस योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब लाभार्थी का आधार नंबर संबंधित योजना से जुड़ा हो.
विभागीय संकल्प के आलोक में योजना के लाभुकों को अप्रैल 2025 से आधार लिंक्ड एकल बैंक खाता के माध्यम से ही मंईयां योजना के लाभुकों का भुगतान किया जाना है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड, रांची द्वारा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में निरंतर सुधार, महिला सशक्तीकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजना अंतर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसके तहत लाभुकों को दिसंबर माह से 2,500/- रूपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. मालूम हो कि झारखंड सरकार के नए नियम के अनुसार अब उन्हीं लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी, जो आधार से लिंक होंगे.
जानिए किन महिलाओं को नहीं मिलेगा मंईयां योजना को लाभ
- इस योजना की राशि उन महिलाओं को नहीं दी जाएगी, जिनके परिवार के सदस्य इनकम टैक्स देते हैं
- जिन महिलाओं के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में है, तो भी उन्हें ये योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- जिनका खाता ईपीएफ में है यानि इम्पलॉई प्रोविडेंड फंड में है और पैसा इसमें कटकर जा रहा है, उन्हें भी इस योजना का फायदा हेमंत सरकार नहीं देगी.
- जिन परिवारों में कोई सदस्य पूर्व या वर्तमान सांसद, विधायक है, उन्हें भी मंईयां सम्मान योजना की मासिक राशि नहीं दी जाएगी.
- जिन महिलाओं को पेंशन मिलती है य फिर उनके पति को पेंशन मिल रहा है उन्हें भी इस योजना से दूर रखा जाएगा.
- जो महिलाएं अन्य सामाजिक योजनाओं का लाभ उठा रही है, उन्हें भी इसका फायदा नहीं मिलेगा.
- अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें भी इस योजना से हटाया जा सकता है.
Recent Comments