रांची(RANCHI): झारखंड समेत पाँच राज्यों में माओवादियों ने बंद का ऐलान किया है. इस बंद को देखते हुए अब झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. सभी जिला के एसपी और वरीय अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही नक्सल गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही है. बंदी के दौरान माओवादी पुलिस जवान, थाना, सरकारी भवन, रेलवे ट्रैक और अन्य जगहों को निशाना बना सकते है. इसे देखते हुए सभी नक्सल इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.
बता दें कि माओवादियों ने झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और असम में बंद का ऐलान किया है. तीन अगस्त को पूरी तरह से बंद का आह्वान है. इस दौरान 20 जुलाई से तीन अगस्त तक स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें अब तक नक्सल अभियान में मारे गए बड़े नक्सलियों के स्मृति में कार्यक्रम किया जा रहा है. झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक 27 बड़े कैडर ढेर हुए है. जिससे नक्सलियों को चोट पहुंची है.
अब जब नक्सलियों ने बंदी का ऐलान किया. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से अभियान आईजी ने सभी जिला को अलर्ट किया है. खास कर वैसे इलाके में चौकसी ज्यादा बरती जा रही है. जहां नक्सल गतिविधियां देखी जाती है. सारंडा में अभियान को तेज कर दिया गया. इसके अलावा बोकारो गिरीडीह,पलामू में भी जवानों की नजर है.
बंदी को देखते हुए खुद अभियान आईजी माइकल एस ने सभी गतिविधि पर मंथन किया है और एक रिपोर्ट बनाई है. हाल के दिनों में हुई नक्सल गतिविधि को देखा गया है. साथ ही जो कार्रवाई हुई इसकी भी समीक्षा की है. पुलिस चौकी पुलिस पिकेट हाई अलर्ट पर रहेंगे. वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रयाप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश एसपी को दिया गया है.
Recent Comments