रांची (RANCHI) राज्य भर में 24 घंटे में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है वहीं एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा भी दर्ज की गई. सबसे अधिक बरसात 117. 6 मिलीमीटर सिकटिया देवघर में दर्ज की गई. सबसे अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस  रांची में दर्ज किया गया.

मौसम पूर्वानुमान

2 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. तीन चार पांच छह सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है. 7 और 8 सितंबर को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है.

मौसम की चेतावनी

2 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना के साथ-साथ राज्य के देवघर धनबाद दुमका गिरिडीह गोड्डा जामताड़ा पाकुड़ तथा साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं 3 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना प्रबल मौसम विभाग ने जताई है. 4,5,6,7,8 सितंबर को राज्य में मौसम के तापमान में बड़े बदलाव की संभावना भी ना के बराबर है.


मौसम पूर्वानुमान रांची तथा आसपास के इलाकों की 

2 सितंबर को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगी. 3 सितंबर को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा 4 सितंबर को सामान्यतः बादल छाए रहने की संभावना है, और एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात भी होगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. 5और 6सितंबर को बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की  वर्षा राज्य में होने की संभावना के साथ-साथ अधिक तापमान  31डिग्री  और न्युनतम 22डिग्री  तापमान रहने की पूर्वानुमान भी मौसम विभाग के द्वारा जताई गई.