रांची(RANCHI): विधायक कैश कांड की जांच ED ने तेज कर दिया है. कैश कांड में संलिप्त विधायक इरफान अंसारी को ED ने शुक्रवार को तलब किया है. शुक्रवार को 11 बजे इरफान अंसारी को रांची क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. अब इरफान अंसारी भी पूरी तैयारी के साथ ED दफ्तर जाने को तैयार है. इरफान अंसारी के बाद विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी से भी पूछताछ होगी. इसके पूर्व कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से पूछताछ हो चुकी है.
इरफान अंसारी से ईडी लेगी पूरी जानकारी
विधायक इरफान अंसारी से ईडी कैश कांड के बारे में पूरी जानकारी लेगी. जो आरोप इरफान अंसारी पर लगा है, उसके तह तक जाने की कोशिश ED के अधिकारी करेंगे. आखिर कौन है जिसने 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का लालच विधायकों को दिया था. इसके अलावा जो पैसा तीनों विधायक के पास से मिला था. उसका क्या श्रोत है, इतना कैश कैसे विधायक तक पहुंचा. इस कैश कांड में और भी कोई संलिप्त है? आखिर कोलकाता विधायक किस लिए इतना पैसा लेकर जा रहे थे.
इसके पूर्व भी बंगाल CID की टीम सभी विधायकों से पूछताछ कर चुकी है. विधायक ने अपने बयान में बताया था कि सभी साड़ी खरीदने के लिए बंगाल जा रहे थे.अब उस बयान को भी ED वेरिफाई करेगी. क्या जो बयान CID को विधायको ने दिया गया था. वह सामान्य है या कुछ उस बयान से अलग विधायक बता रहे है.
30 जुलाई को विधायकों के पास हुआ था कैश बरामद
बता दे कि कांग्रेस के तीन विधायक को बंगाल पुलिस ने 30 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया था. उसके दूसरे दिन रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक अनूप सिंह ने एक जीरो FIR दर्ज कराया था. इसके बाद तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस केस को बंगाल CID की टीम ने केस को अपने हाथ लिया.
केस को दायर करने के बाद बंगाल CID ने विधायक इरफान अंसारी, नमन विकसल कोंगाडी और राजेश कच्छप को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया था. इसके बाद सभी विधायकों के सरकारी और निजी आवास पर छापामारी भी किया था. इस छापेमारी में कई दस्तावेज भी खंगाला गया था.
विधायक अनूप सिंह से फिर हो सकती है पूछताछ
तीनो विधायक से पूछताछ के बाद हो सकता है कि फिर विधायक अनूप सिंह से पूछताछ हो सकती है. अनूप सिंह के द्वारा दिये गए जवाब को ईडी तीनों विधायक से क्रॉस भी करेगी. अनूप सिंह ने अपने केस में बताया था कि 10 करोड़ रुपया और मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है. विधायक की खरीद करने की कोशिश की जा रही है. अब देखना होगा कि तीनों विधायक से पूछताछ के बाद ED अपने जांच में कहां तक पहुंचती है. क्या ईडी की रडार पर और विधायक है.

Recent Comments