रांची(RANCHI): झारखंड में एक बार फिर से  सुषमा बड़ाइक चर्चा में आ गई है. एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. जिससे सुषमा पूरे झारखंड में सुर्खियों में बनी हुई है. दो दिन पहले एक audio डुमरी विधायक जयराम महतो और सुषमा बड़ाईक के बीच का सामने आया. लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कई गंभीर आरोप डुमरी विधायक जयराम महतो पर लगाया है. साथ ही हत्या की साजिश करने की बात कह डाली है. इस वीडियो के जारी होने के बाद अब सवाल है कि आखिर बवाल कैसे बढ़ गया और इसका आधार क्या है.

सबसे पहले इस कहानी की शुरुआत में जाना होगा.डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रित क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो जयराम महतो के दोस्त और पार्टी के नेता विराट और भोला महतो पर आरोप लगा की वह दोनों सुषमा बड़ाइक के साथ रेप करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों ने गलत नियत से उन्हे टच करने की कोशिश की है. इस मामले को लेकर एससी एसटी थाना में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस जांच कर रही है।  

इस वारदात के बाद डुमरी विधायक पार्टी के नेताओं ने सुषमा बड़ाइक को फोन किया. इसके बाद मामले को खत्म करने की बात कही. इस बात चीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई. लेकिन इसके ठीक दो दिन बाद अब सुषमा बड़ाइक ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह बोल रही है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उनपर हमला हो सकता है. अगर उनकी जान को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार जयराम महतो होंगे.