लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की एक लड़की को प्रेम विवाह करने की सजा मिली. लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र की रहने वाली ललिता कुमारी अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान उसे कुडू थाना के पंडरा निवासी सूरज महतो से प्यार हो गया. समाज के डर से दोनों प्रेमी युगल आंध्र प्रदेश भाग गए. जहां से दोनों को समझा-बुझाकर बुलाया गया.

लड़की ललिता कुमारी जब वापस ससुराल आई तो उसे गौशाला में रहने के लिए जगह दी गई. बीस वर्षीय लड़की ललिता कुमारी आठ माह की गर्भवती थी. रात में जब उसका पति किसी दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था तो सास ने मटन बनाकर बहु को खिला दिया. जिसमें ज़हर होने की बात कही गई. इसके बाद ललिता की तबियत लगातार खराब होती चली गई. रातभर खराब स्थिति में रहने वाली ललिता को सुबह झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया गया. जब स्थिति और खराब हो गई तो उसे कुडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया.

मृत्तिका के पति का कहना है कि इसकी मौत की वज़ह हार्ट अटैक आना है, जबकि लड़की के परिवार वालों का कहना है कि मटन में ज़हर मिलाकर खिलाने की बात बताई है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कुडू पुलिस के द्वारा भेजा गया है. लड़की महली समुदाय से हैं जबकि लड़का महतो समाज से आता है.

रिपोर्ट-गौतम