रांची (RANCHI): झारखंड की बेटियों और बहनों के चेहरे खिले हुए हैं. 31 मार्च से पहले सभी के खाते में पैसे पहुंचने लगेंगे. इसको लेकर सरकार ने विभाग को सभी के खाते में पैसे भेजने का आदेश दिया है. झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है और लिखा है कि अबुआ सरकार बहन-बेटी का ख्याल रखती है और अपना वादा पूरा करती है.
आपको बता दें कि एक दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने यह प्रस्ताव पास किया था कि बिना आधार लिंक किए सभी बेटियों और बहनों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. 31 मार्च तक सभी को पैसे की राशि भेज दी जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद विभाग सतर्क हो गया और सभी के खाते में पैसे भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि मंईयां सम्मान योजना से झारखंड के 56 लाख 61000 से अधिक लाभुक हैं. जिसमें 18 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में आधार लिंक व अन्य कारणों से पैसा नहीं पहुंचा था, लेकिन अब सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद सभी के चेहरे जरूर खिलेंगे.
इस बारे में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा था कि हम सभी बहनों का ख्याल रखेंगे. उनकी सरकार उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए काम कर रही है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक हेमंत सोरेन हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, आपका बेटा सभी काम जरूर पूरा करेगा.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments