रांची(RANCHI): कांग्रेस के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. गौरव वल्लभ ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वह आज रांची पहुंचे हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए और जमकर भाजपा पर दोहरापन करने का आरोप लगाया. दुमका मामले पर कहा कि डॉक्टर ने अंकिता को एयरलिफ्ट कराने से मना किया था. उनकी हालत ठीक थी. इस घटना के लिए हमें दुख है. एसिड अटैक में घायल काजल को एयरलिफ्ट कर एम्स भेजा गया है.
दूसरी ओर उन्होंने भाजपा पर तंज़ करते हुए कहा कि रेप के दोषियों को गुजरात में भाजपा के लोग माला पहना कर स्वागत करते हैं. कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती है. दुष्कर्मियों को माला हमलोग नहीं पहनाते हैं. उन्होंने रांची में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर प्रताड़ित एक आदिवासी सर्वेट का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसमें बड़ी भूमिका भाजपा नेत्री सीमा पात्रा की है. अब इस मामले में प्रधानमंत्री आखिर मौन क्यों हैं.
गौरव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीमा पात्रा की तस्वीर भी दिखाई है. कहा कि सीमा पात्रा बेटी बचाव बेटी पढ़ाव योजना की महिला संयोजक भी हैं. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी बहन को मल मूत्र तक चटाया गया. लेकिन भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया. जबकि कनाडा में बर्फ बारी हो जाती है, तो भाजपा नेताओं का ट्वीट आ जाता है. आज पूरा झारखंड भाजपा से माफी मांगने को कह रहा है. प्रधानमंत्री सहित तमाम भाजपा नेताओं को तमाम आदिवासी से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाना चाहती है. वह पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. यहां संविधान को समाप्त करने की कोशिश करने वाले लोगों का सपना पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है. यहां कभी उनकी मंशा पूरी नहीं होगी. झारखंड चांद भैरव, सिदो-कान्हो की भूमि है. अंग्रेजो को लोहे के चने चबाने वालों की भूमि है. उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो डैम बनाने के बाद ही चूहे कुतर देते थे. उन्हें ऐसा सीएम चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का DNA ही आदिवासी विरोधी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल किया कि आखिर सीमा पात्रा के साथ उनका क्या रिश्ता है. उन्होंने भी अब तक एक शब्द नहीं कहा है.

Recent Comments