टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल हावड़ा जिले के बागनान थाना क्षेत्र के महिषरेखा इलाके में झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या मामले की अनसुलझी गुथी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा दिया है और अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के आरोप में उसके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.  बताया जा रहा है की प्रकाश कुमार की दो पत्नियां थीं. पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ रहती थी.  और दूसरी पत्नी यानि की अभिनेत्री रिया अपने पति प्रकाश कुमार के साथ रांची के बरयातु स्थित एक फ्लैट में रह रही थी.

जानिए कैसे हुई थी रिया और प्रकाश की मुलाकात 

रिया यूट्यूबर थी और खुदका रील बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किया करती थी. प्रकाश कुमार ऐड फ़िल्म के साथ -साथ झारखंड भाषा के फ़िल्म और गाने बनाया करता है. इसी दौरान रिया और प्रकाश की मुलाक़ात हुई थी, और दोनों मुलाक़ात के दौरान कब इतने एक दूसरे के नजदीक आ गए.  दोनों खुद जान ही नहीं सके. जिसके बाद दोनों के बीच प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली. शादी के बाद दोनों रांची बरयातु के एक फ्लैट में रहने लगे. 

पहली पत्नी के कारण रिश्तों में आई खटास 

बताया यह भी जा रहा है की प्रकाश काफी कर्ज में भी डूबा हुआ था. ऐड फ़िल्म और झारखंड भाषा की फ़िल्म और गाने बनाने के दौरान उसने काफी नुकसान भी झेला है. जिस नुकसान के चलते वह तीस से चालीस लाख के कर्ज में  डूबा हुआ था. बताया यह भी जा रहा है की रिया के नाम पर करीब तीस लाख से ऊपर का जीवन बीमा भी है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है की रिया के लाइफ स्टाईल को लेकर प्रकाश खुश नहीं था. वहीं प्रकाश द्वारा उसकी पहली पत्नी से लगातार सम्पर्क रखने को लेकर भी रिया प्रकाश से काफी नाराज भी रह रही थी. जिस कारण दोनों के बीच नोक -झोंक भी होती थी. यूं कहें तो दोनों के रिश्तों में काफी खटास चल रही थी.

आरोपी पति लगातार सवालों के घेरे में 

साथ ही रिया हत्याकांड मामले की जांच कर रही फोरेनसिक टीम को यह पता चला है की कार में ही सोते समय रिया को गोली मारी गई थी. साथ ही कार में रजाई और कंबल के साथ तकिया भी मिला है, जो कुछ और ही इशारा कर रहा है. पुलिस सूत्रों की अगर माने तो रिया हत्याकांड मामले में पुलीसिया पूछताछ के दौरान अभिनेत्री रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार का जवाब पुलिस के पल्ले नहीं पड़ रहा था. जिस कारण वह लगातार पुलिस के सवालों के घेरे में थे. 

अभिनेत्री के परिजनों से भी पुलिस कर रही संपर्क 

जांच के दौरान ही पुलिस को ऐसे कई तथ्य सामने आए जो तथ्य अभिनेत्री के पति प्रकाश को आरोपी साबित करने के लिये काफ़ी थे. पर पुलिस अपनी जांच जारी रखी थी.साथ में अभिनेत्री के परिजनों से भी लगातार संपर्क साध रही थी. जिससे यह पता लग सके की अभिनेत्री रिया कुमारी और उसके पति प्रकाश के आपसी सम्बन्ध कैसे थे. ऐसे में  पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आई है की अभिनेत्री रिया कुमारी का भाई सुबह थाना पहुंचा था और पुलिस  से मुलाक़ात की थी. जिसके बाद ही अभिनेत्री रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिससे यह साफ जाहिर होता है की कहीं ना कहीं अभिनेत्री रिया कुमारी और उसके पति प्रकाश कुमार के अंदरूनी रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे. 

ढाई वर्ष की बच्ची का क्या होगा

ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है की आखिरकार दोनों पति और पत्नी के बीच ऐसी कौन सी बात हुई, कौन सा ऐसा मामला था जिस कारण प्रकाश ने अपनी अभिनेत्री पत्नी रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने यह भी नहीं सोचा की रिया के मौत के बाद उसकी ढाई वर्ष की बच्ची का क्या होगा. उस मासूम का देखभाल कौन करेगा. हालांकि अभिनेत्री रिया कुमारी हत्याकांड मामले में उसके पति प्रकाश की गिरफ़्तारी के बाद भी पुलिस का अनुसन्धान अब भी जारी है. साथ ही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की रिया हत्याकांड मामले में अभी और भी तथ्य खुल सकते हैं.

क्या है पूरी घटना 

हम पूरी घटना पर अगर प्रकाश डालें तो यह घटना बुधवार की है जब झारखंड राँची के बरयातु से अभिनेत्री रिया कुमारी और उसके पति प्रकाश कुमार कोलकाता के लिये अपनी कार से रवाना हुए थे.  सुबह 6 बजे का समय था जब वह हावड़ा जिले के बाग़नान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 16 के महिषरेखा पहुंचे. प्रकाश के बयानों के अनुसार उसकी ढाई वर्ष की बच्ची को सौच लगी थी. जिस कारण उसने अपनी कार को रोका और वह कार में ही बैठा रहा उसकी पत्नी रिया कार से अपनी ढाई वर्ष की बच्ची को लेकर बाहर उत्तरी और कार से दो कदम हटकर बच्ची को सौच करवाने लगी. तभी तीन अपराधी अपने मुह पर कपड़ा बाँधकर उसके पास पहुँचे और उसके साथ छिंतई की घटना को अंजाम देने लगे. तभी रिया उनके तरफ लपकी जिस दौरान अपराधियों ने रिया के कान के पास गोली चला दी, और वह मौके से फरार हो गए. वहीं प्रकाश रिया को कार में बैठाकर मदद के लिये करीब तीन किलोमीटर तक गया. जहां कुछ लोगों की उसने भीड़ देखी जहां वह अपनी कार को खड़ा कार पूरी वारदात को उसने लोगों को बताया, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रकाश और अभिनेत्री के शव को लेकर थाने ले गई. जहां उनसे पहले तो पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली जिसके बाद प्रकाश से पुलिस ने कई सवाल किये जिन सवालों का सटीक जवाब पुलिस को नहीं  मिला. वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई जिसके बाद गुरुवार को एक बर फिर अभिनेत्री की हत्या मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए उसके पति प्रकाश से पूछताछ शुरू की और फिर जवाब सटीक नहीं मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है की प्रकाश कुमार भी प्रड्यूसर है.