टीएनपी डेस्क: झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं का विवाद हर बार की तरह इस बार भी कोर्ट रूम तक जा पहुंचा है. ऐसे में एक ओर युवा इंतजार में हैं कि झारखंड में निष्पक्ष तरीके से परीक्षा हो, तो वही जेएसएस सीजीएल की गुत्थी है कि सुलझने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, मामले की जांच कर रही सीआइडी की कमेटी ने इस मामले में कई नए खुलासे किए हैं. सीआइडी ने बताया है की परीक्षा से पहले अभियर्थियों को नेपाल के वीरगंज लेजाकर जवाब रटवाए गए थे. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उन्होंने हि परीक्षा से पहले सभी अभियार्थियों को इकट्ठा कर सवालों के जवाब रटवाए थे. हालांकी मामले की जांच अभी भी हो रही है. इसके अलावा भी सीआइडी ने कई खुलासे किए हैं, जिसमें ये भी पता चला है कि एक ही फोन नंबर पर गूगल पे के ज़रिये अभियार्थियों से 50 हजार से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी. यह राशि साल, 2024 के 14 दिसंबर को भेजी गई थी. बता दे कि जेएसएससी की परीक्षा साल 2024 में 21 और 22 सितंबर को 3 बैठक में हुयी थी.
वही इस मामले में अबतक जिनकी गिरफ़्तारी हुई है उनमें कुंदन कुमार उर्फ मंटू जो औरंगाबाद के ओबरा का निवासी है, और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान अभी गोड्डा में पदस्थापित है, रोबिन कुमार जो गिरिडीह के खेरवानी का निवासी है, और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान बोद्दा पिकेट चंदवा, लातेहार में प्रतिनियुक्त है. अखिलेश कुमार जो कोडरमा के सेहास का निवासी है और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान बोद्दा पिकेट चंदवा, लातेहार में प्रतिनियुक्त हैं. गौरव कुमार जो चतरा के खुटीकेवाल का निवासी है और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान बोद्दा पिकेट चंदवा में प्रतिनियुक्त है. अभिलाष कुमार जो गिरिडीह के पिहरा का निवासी है और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान हुंबू पिकेट हेरहंज, लातेहार में प्रतिनियुक्त है, राम निवास राय औरंगाबाद के वेदाही का निवासी है और असम राइफल्स का जवान, अभी पंजाब के लुधियाना में पदस्थापित है. निवास कुमार राय औरंगाबाद के वेदाही का निवासी है और रामगढ़ जिले में होमगार्ड का जवान है. कविराज उर्फ मोटू ये भी औरंगाबाद के वेदाही का निवासी का है और असम राइफल्स के जवान राम निवास राय का भतीजा हैं, जिनकी गिरफ़्तारी हो चुकी है.
बताते चलें की जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा पिछले साल 21 और 22 सितम्बर को हुई थी जिसके बाद पेपर लीक कि खबरें सामने आई थी. इसके बाद छात्रों ने राज्य भर के कोने कोने परीक्षा में रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया, और फिलहाल सीआईडी मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : श्रेया
Recent Comments