टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में सहायक पुलिस कर्मियों कि स्थिति ऐसी हो गई है, मानों अब उनकी अन्य मांगे तो दूर, अब उनकी नौकरी भी बचेगी या नहीं. यही बड़ा सवाल बनता जा रहा है. दरअसल अनुबंध के आधार पर नियुक्त झारखंड सहायक पुलिसकर्मी की सेवा अवधि आगामी 8 अगस्त से 30 अगस्त के बीच सभी 12 जिलों में, दुमका, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, गढ़वाचतरा और लातेहार में समाप्त होने वाली है. वहीं इस संबंध में अब तक गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय की तरफ से किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सहायक पुलिसकर्मियों के मन में अपने जीवका अर्थात नौकरी जाने का डर सताने लगा है.
अब जब अगस्त के महीने के बाद सहायक पुलिस का सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है तब ऐसे में झारखंड सरकार द्वारा इस दौरान न तो उनके हित में कोई भर्ती निकली गई है और ना हीं अबतक इन जवानों को कहीं समायोजित करने का कोई रास्ता नजर आ रहा है. वहीं अगर इन सहायक पुलिस कर्मियों के लिए समय रहते समायोजन या किसी दूसरी भर्ती प्रक्रिया के तहत इन्हें रोजगार नहीं मिल तो यह लोग बेरोजगार होने को मजबूर हो जाएंगे.
अपनी आजीविका को लेकर सहायक पुलिस कर्मियों ने सरकार से भी गुहार लगाई है. उन्होंने आग्रह करते हुए यह कहा कि, सरकार ने सहायक पुलिस कर्मियों की समस्याओं को कुछ हद तक सुलझाने का काम किया है जिससे उम्मीद और आशा बढ़ गई है. ऐसे में सरकार सहायक पुलिस कर्मियों की स्थाई समाधान अनुबंध अवधि समाप्ति से पूर्व करने की कृपा प्रदान करें ताकि तमाम चितांओं पर पूर्ण विराम लगाया जा सके.
Recent Comments