रांची(RANCHI) : बढ़ती ठंड में प्रशासन ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. बता दें कि राजधानी रांची में ठंड के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 15 जनवरी तक के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इससे पहले भीषण ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 8 जनवरी तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. अब ठंड की छुट्टी हो की अवधि बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई है. अब 15 जनवरी तक के लिए कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.
शीतलहरी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने दिया था आदेश
कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए पहले भी शिक्षा मंत्री ने कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को राहत दी थी. शिक्षा मंत्री के आदेश पर कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के सभी सरकारी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया था. राज्य में कपकपाती ठंड पड़ने के कारण छोटे बच्चे को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है और छोटे बच्चे बीमार भी पड़ रहे थे. लगातार अलग-अलग जिलों में जिला उपायुक्त के पास अभिभावक संघ ने पत्र भी दिया था और इसकी मांग रखी थी और पड़ोसी राज्य बिहार में स्कूलों को बंद करने का निर्देश बिहार सरकार ने पूर्व में ही जारी कर दिया था.

Recent Comments