गुमला (GUMLA) : गुमला स्थित बाबा टांगीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के पास सपही नदी में जा गिरी. इस घटना में पांच महिलाएं और चार बच्चों समेत कुल नौ लोग घायल हो गए. घायल लोगों ने बताया कि छोटे से सवारी वाहन में करीब 24 से 25 लोग सवार थे. इस घटना में सभी लोगों को चोट आयी है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नगर गोकुलपुर से करीब दो दर्जन लोग पूजा के लिए टांगीनाथ धाम गए थे. इनमें 13 महिलाएं और 10 बच्चों के साथ अन्य श्रद्धालुओं की टीम शामिल थी. वहां से दर्शन कर वापस लौटने के दौरान रामपुर सपही नदी पुल से गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. सभी लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. घायल महिलाओं ने बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी आ जाने के कारण चालक नियंत्रण खो दिया. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस और गांव के लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा.
Recent Comments