पलामू (PALAMU) : हैदरनगर स्थित बड़ी मस्जिद भाई बिगहा के पेश इमाम अहमद अली खान रजवी शुक्रवार की नमाज के बाद इस्तीफा देकर गया (बिहार) के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर उनके सम्मान में एक बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. पेश इमाम मौलाना अहमद अली खान रजवी को नौजवानों ने पगड़ी बांध कर फूल माला व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम थी.
मौलाना अहमद अली खान रजवी ने कहा कि जो भी होता है, अल्लाह की मर्जी से होता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने करीब 8 साल भाई बिगहा व कई इलाके में काम किया. लोगों की प्यार व दुआएं मिली. मगर वक्त का तकाजा है, उन्हें जाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. लोगों से आगे भी मिलना जुलना होता रहेगा. उन्होंने भाई बिगहा व हैदरनगर इलाके के लोगों का शुक्रिया अदा किया.
समाजसेवी सज्जू खान ने कहा कि मौलाना अहमद अली खान रजवी ने जो गांव को दिया है, उसे गांव के लोग भूल नहीं पाएंगे. यही वजह है कि मौलाना के साथ बिताए गए वक्त को याद करने और विदाई देने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं. उपस्थित लोगों ने कहा कि मौलाना अहमद अली खान रजवी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमने बहुत कुछ सीखा है. मौलाना की वजह क्षेत्र में के लोगों का इसलाह हुआ है. उनके द्वारा दी गई शिक्षा और दिखाए गए रास्ते को वह कभी नहीं भूलेंगे. लोगों ने कहा कि आपकी अनुपस्थिति जरूर अखरेगी, लेकिन हमें विश्वास है कि आप जहां भी जाएं, आपकी दुआएं और आशीर्वाद हमारे साथ रहेंगे.
इस्लामी शायर अरशद राजा बनारसी व सेवानिवृत शिक्षक इदरीस खान ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस इलाके में उनके द्वारा दिए गए समय और कीमती बातें हमेशा याद रहेंगी. राजू खान, फैयाज खान,मुन्ना अंसारी ने कहा कि आपकी विदाई के इस अवसर पर, हम आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं देते हैं. जहां भी रहे खुश व खुर्रम रहें. आपकी यादें और आपके द्वारा सिखाई गई बातें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी."
Recent Comments