रांची (RANCHI) : रांची के सदर अस्पताल में मंगलवार को प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत हुई. सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरके सिंह, डॉ. अजीत कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ. तन्मय और डॉ. विवेक उपस्थित थे. इमरजेंसी के पास कमरा नंबर 28 में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत की गई. इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग (Ortho) की संध्या ओपीडी भी शुरू की गई.

सदर अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत होने से लोगों को प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित कई तरह के ट्रीटमेंट मिलने लग जाएंगे. यह ओपीडी न केवल कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए, बल्कि पुनर्निर्माण सर्जरी  के लिए भी उपयोगी होगी. प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत से मरीजों को अब इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इसके अलावा, यह ओपीडी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद करेगी.

प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी में इन बीमारियों का इलाज होगा:

जटिल और सामान्य दोषों की पुनर्निर्माण सर्जरी

फटे होंठ और तालु (फटे होंठ की सर्जरी)

कॉस्मेटिक सर्जरी

दुर्घटना से संबंधित चोटों की सर्जरी

मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (चेहरे की हड्डियों से संबंधित सर्जरी)

हाथ से संबंधित सर्जरी

नसों की सर्जरी (संवहनी पुनर्निर्माण)

सूक्ष्म संवहनी सर्जरी

मधुमेह पैर का उपचार

जलने के बाद संकुचन का प्रबंधन