रांची(RANCHI): धनबाद में जब चूहे के शराब पीने का मामला सामने आया तो यह खबर पूरे देश में सुर्खियों बना. इसके बाद जब विभाग के मंत्री और अधिकारी को खबर मिली तो वह भी चौंक गए. सोच में पड़ गए की शराब तो ठीक था लेकिन बोतल और ढक्कन भी चूहे कैसे निगल गए. आखिर में मंथन करने के बाद अब मंत्री ने चूहों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. जिसके बाद चूहों में हड़कंप मच गया. खबर तो यह भी है कि डर से चूहे धनबाद में बिल से भी बाहर नहीं निकल रहे है.
दरअसल मामला बलियापुर के प्रधानखंटा शराब दुकान का है. जब स्टॉक की मिलान किया जा रहा था. दुकान की ऑडिट हो रही थी. तब दुकान से 802 बोतल महंगे शराब गायब मिले. कई के बोतल मौजूद थे तो उसके ढक्कन खुरेदे हुए थे और उसमें शराब नहीं थी. इस पर जब वहां मौजूद कर्मी से अधिकारियों ने पूछा कि यह क्या है-802 बोतल शराब कहा है. इसपर जो जवाब दिया गया. उसे सुन कर अधिकारी भी चौंक गए. दुकानदार बोला साहब चूहे पी गए है.
मामला अजीब है कि शराब को चूहे पी गए. लेकिन अब जब स्टॉक कम है तो चूहे के शराब पीने का भरपाई कंपनी को करना होगा. साथ ही इसपर अब कार्रवाई भी की जा सकती है. विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्टॉक का मिलान किया जा रहा था. पूरे झारखंड में ऑडिट किया जा रहा है. इसी बीच जो रिपोर्ट सामने आई है. मंत्री ने कहा कि शराब पीने वाले वह चूहे दो पैर वाले हों या फिर चार पैर वाले उनपर कार्रवाई होगी. गड़बड़ी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.
अब जिस तरह से मामला बढ़ा और चूहे की शराब पीने की खबर से सरकार की भी छवि खराब हो रही थी. ऐसे में अब विभाग कड़ी कार्रवाई कंपनी के साथ साथ दुकानदार पर करने की तैयारी में है. जिससे कोई स्टॉक गड़बड़ करने से पहले हजार बार सोच, और ऐसा बयान ना दे जिससे विभाग की किरकिरी हो.
Recent Comments