टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव का करीबी और मीडिया प्रभारी संजीव कुमार को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. इस पर कई तरह के फर्जीवाड़ा करने का आरोप था. आपको बता दें कि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव का यह काफी करीब था. साथ ही साथ मीडिया प्रभारी भी बना हुआ था. कुछ दिन पहले इसे एसपी का फर्जी मुहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर खुद का आचरण प्रमाण पत्र बना लिया. इसके बाद इसी के माध्यम से वह ठेकेदारी करने लगा.
संजीव इसी आचरण प्रमाण पत्र का ठेका लेने में इस्तेमाल करता था. जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो फौरन उसे गिरफ्ता र कर लिया गया. मालूम हो कि संजीव यादव के खिलाफ उसके मामा राजकुमार यादव ने पिछले साल 81 लाख रुपए की जालसाजी का आरोप लगाया था. इस मामले में संजीव के अलावा उसके पिता सुखदेव यादव, चालक चंदन सिंह, चंदन यादव और दुर्गी साव के अलावा एसबीआई कोडरमा के शाखा प्रबंधक तथा कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.
मामले में राजकुमार यादव ने कहा है कि फर्जी तरीके से पैसे निकाल कर संजीव ने अपने परिजनों के खाते में सभी पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. मामले में कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि संजीव के खिलाफ मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था. अब उसे एक और मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Recent Comments