रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी संकट के बीच राजद ने अब चुप्पी तोड़ी है.राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के मामले में पत्र को सार्वजनिक करने की मांग किया है.प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि राज्यपाल ने आखिर सस्पेंस क्यों बना कर रखा है.उन्होंने कहा कि राज्य में हो संकट उत्पन्न हुई है, उसके लिए विपक्ष जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्ष औंधे मुंह गिर गया है.यह झारखंड है महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश नहीं है.उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में ऑपरेशन लोटस की कोशिश की गई थी, जो बेनकाब हो गई है.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का जो भी फैसला आएगा हम पूरी तरह से तैयार है.

Recent Comments