रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले के फैसले से पहले यूपीए विधायकों को बाहर शिफ्ट करने की तैयारी अब मानो तेज हो गई है. गुरुवार से ही यूपीए विधायकों की लगातार बैठक चल रही थी. वहीं, आज सुबह जब यूपीए के विधायक सीएम आवास पहुंचे तो उनके कार में सामान से भरे बैग देखे जा रहे हैं. इसने उस क़यास को बल दिया है कि यूपीए के विध्ययकों को बाहर भेजा जा रहा है. 

गाड़ी में दिखा सूटकेस
बता दें कि जो भी विधायक सीएम आवास पहुंच रहे हैं, ज्यादातर विधायकों के गाड़ी में एक सूटकेस देखा जा रहा है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि विधायकों को जल्द ही छतीसगढ़ शिफ्ट कर दिया जाएगा.

निशिकांत का ट्वीट जारी
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पिछले कुछ दिनों से लगातार झारखंड की मौजूदा हालात पर ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा "झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक रात्रि के २ बजे छत्तीसगढ़ पहुँचे,ज़्यादातर विधायक जाने में आना कानी कर रहे हैं वे झामुमो के वरिष्ठ नेता विधायक बसंत सोरेन के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं,कुछ बस राँची में खड़ी है विधायक के इंतज़ार में."