देवघर (DEOGHAR) : बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव के 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने का मामला झारखंड में भी तूल पकड़ने लगा है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है. मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भाजपा के इशारे पर आदिवासियों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने लगे हैं. नीतीश सरकार मानवता को नहीं बचा सकती, इसलिए बर्बरता पर उतर आई है.
इरफान अंसारी ने कहा कि बिहार सरकार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उसे गंगा में डूब मरना चाहिए. वहां की सरकार भाजपा के साथ मिलकर राजनीतिक हत्याएं करवा रही है. इरफान अंसारी ने कहा कि बिहार में आदिवासियों को जिंदा जलाने के मामले में झारखंड भाजपा नेताओं खासकर बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास के बयान न आने को क्या समझा जाए. बिहार में आदिवासियों के साथ हो रहे बर्बर व्यवहार पर मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता इस घटना से काफी दुखी है. आदिवासियों को कभी पसंद न करने वाली भाजपा बिहार को दूसरा मणिपुर बनाना चाहती है. इरफान अंसारी श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने देवघर आए थे.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments