TNP DESK- लोकसभा में नेता विपक्ष और कॉंग्रेस के दिग्गज स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज बिहार विधानसभा चुनाव में जनसभा को संबोधित किये. दिल्ली से विशेष विमान से वे देवघर एयरपोर्ट पहुँचे जहां से हेलिकॉप्टर से वे बांका के अमरपुर और भागलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने रवाना हुई. दोनों जगह चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस देवघर एयरपोर्ट पहुँचे. राहुल गांधी के स्वागत के लिए पार्टी ने झारखंड कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर को जिम्मा सौंपा था. देवघर एयरपोर्ट पर मणिशंकर ने राहुल गांधी को बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद,माला भेंट की. इस दौरान राहुल गांधी ने मणिशंकर से झारखंड की राजनीतिक दलों की स्थिति और प्रदेश संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की. मणिशंकर ने राहुल गांधी को बिहार चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करने और जनसभा को संबोधित करने के लिए आभार जताया. राहुल गांधी के देवघर आगमन को लेकर जिला के कई पार्टी नेता भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा

Recent Comments