टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में इन दिनों मॉनसून का असर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है, बल्कि लोगों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बीते दिनों राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में हुई बारिश ने नदी, तालाब, और झरनों सहित डैम को भी लबालब भर दिया है. वहीं रांची के अलावा गुमला, गढ़वा और हजारीबाग जिलों में भी लगातार बारिश देखने को मिली है. साथ ही भारी बारिश के चलते रांची के कांके और हटिया डैम के सभी फाटक खोलने पड़े और स्थिति इतनी गंभीर है कि जमशेदपुर के दिमना डैम के भी सभी फाटक एक साथ पहली बार खोले गए हैं. साथ ही सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड में स्थित चांडिल डैम और धनबाद जिले के बराकर नदी पर बने मैथन डैम के भी गेट खोले गए हैं.

ऐसे में मुसलाधार बारिश को देखते हुए, राज्य के कई जिलों रिकॉर्ड तोड़ा है. रांची में 870 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि जमशेदपुर में 850 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, खूंटी और लोहरदगा जैसे जिलों में भी 630 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 200% अधिक है. इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने संभावित खतरे को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है.