रांची(RANCHI): रामगढ़ उपचुनाव को लेकर यूपीए ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. यूपीए की ओर से बजरंग कुमार महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. 7 फरवरी को नामांकन दाखिल किया जाएगा. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के भी मौजूद रहने की संभावना है. बजरंग महतो रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक मामले में दोषी माना गया है. और कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सज़ा सुनाया है. जिससे ममता देवी की विधायिका चली गई. यूपीए के पहले एनडीए ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. एनडीए की ओर से सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. आजसू ने सुनीता चौधरी के नाम का ऐलान किया है.

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने दी थी आजसू को शिकस्त  

बता दें कि विधायक ममता देवी ने 2019 विधानसभा चुनाव में आजसू के कैंडिडेट को 28 हजार वोटों से शिकस्त दिया था. ममता देवी कुल 99,944 वोट जबकि आजसू उम्मीदवार 71,226 प्राप्त किया था. इसके अलावा भाजपा को 31,874 वोट मिले थे. 2019 चुनाव में BJP और आजसू के बीच तालमेल नहीं मिल पाया था. लेकिन उप चुनाव में दोनों पार्टी साथ मैदान में उतरने के मूड में है. दोनों पार्टी के गठबंधन से कांग्रेस को थोड़ा परेशानी होने वाली है. दोनों पार्टी के अच्छे तालमेल को देखते हुए कांग्रेस पहले से ही मैदान में उतर चुकी है. हालांकि महागठबंधन पूरी तरह से चुनाव को अपने पक्ष में बता रही है. अब उप चुनाव पर सभी की नज़र टिकी हुई है. 

रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची