रांची(RANCHI): रामगढ़ उपचुनाव में नामांकन की शुरुआत हो गई. इसके साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से अपने प्रत्याशी की घोषणा का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आजसू की ओर से सुनीता चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. इसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू नेता देवशरण भगत ने की.
देव शरण भगत ने कहा कि पार्टी ने रामगढ़ उपचुनाव में हमारे पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशी सुनीता चौधरी होंगी. बोर्ड में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत सभी पार्टी के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सुनीता चौधरी चार फरवरी को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी. इस दौरान NDA घटक दल के कई नेता मौजूद रहेंगे.
“सरकार झारखंडी को बना रही बेवकूफ”
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झारखंडी को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. जितने भी विधेयक को सरकार पास कर रही है, वह उलझता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लूट और झूठ का काम चल रहा है. सरकार का काम सिर्फ पेपर पर चल रहा है. तीन वर्ष में सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. सभी मुद्दों पर जनता में उबाल है और इसका तमाचा जनता रामगढ उपचुनाव में मारेगी.
देवशरण भगत ने कहा कि आजसू में जो लोग काम करते हैं, उन्हें ही पार्टी टिकट देती है. रामगढ़ की जनता इस सरकार के खिलाफ अपने गुस्से को EVM पर दिखाएगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची

Recent Comments