रांची (RANCHI) : रांची के डोरंडा इलाके में आज शाम 4 बजे मॉक ड्रिल शुरू हुआ. सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए पूरे इलाके में पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की तैनाती की गई. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आईं.

प्रशासन के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल युद्ध और आतंकी हमले जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का हिस्सा है. स्थानीय लोगों को ऐसी परिस्थितियों में क्या करना चाहिए और कैसे सुरक्षित रहना चाहिए, इसके बारे में जागरूक किया गया. आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सड़कों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां ​​भी ड्रिल में हिस्सा लिया. जगह-जगह घायलों को बचाने, प्राथमिक उपचार देने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया. बता दें कि मॉक ड्रिल शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी. डोरंडा के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. उसके बाद सभी रास्ते यथावत चालू कर दिया जाएगा.